सलमान खान ने पूजा हेगड़े के संग डांस के बीच ऐसा क्या किया? वीडियो देख फैंस को आ गया बहुत गुस्सा

Posted on

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपने द-बंग टूर के लिए दुबई गए हुए हैं. सलमान इस टूर पर काफी बिजी थे. उनके साथ इस टूर पर पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), दिशा पाटनी (Disha Patani) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी गई हुई हैं. दुबंई में हुए इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस इवेंट में सलमान खान ने एक बार फिर जुम्मे की रात है गाने पर डांस किया. लेकिन  इस बार उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस नहीं बल्कि पूजा हेगड़े थीं. पूजा और सलमान के इस वीडियो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाईजान जुम्मे की रात का हुकस्टेप करने की कोशिश कर रहे हैं मगर वह हो नहीं पा रहा है. इस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है.

वीडियो में सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ जुम्मे की रात का हुकस्टेप करने की कोशिश कर रहे हैं मगर पूजा की शॉर्ट ड्रेस की वजह से ये स्टेप नहीं हो पा रहा है. उसके बाद भी सलमान खान ये स्टेप करने की खूब कोशिश करते हैं. दरअसल पूजा की ड्रेस बॉडीकॉन है जिसकी वजह से ये स्टेप नहीं हो पा रहा है.

आपको बता दें जुम्मे की रात ओरिजनल गाने में सलमान जैकलीन की ड्रेस को दांत से पकड़कर स्टेप करते हैं और उनके पीछे चलते हैं. मगर इवेंट में ऐसा हो नहीं पाया है.

सलमान खान का ये वीडियो वायरल हो गया है. इस पर यूजर्स मिक्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दांत से ड्रेस पकड़ने की कोशिश की मगर फेल हो गए. ये ड्रेस ठीक नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा- ये बहुत ही खराब दिख रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingkhantr)

आपको बता दें सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ काम करने वाले हैं. कभी ईद कभी दिवाली फिल्म में ये जोड़ी नजर आने वाली है. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. जल्द ही सलमान और पूजा फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *